ॐ ह्लीं बगला मृत्युंजयाय नमः
मो. 8982325117
निःशुल्क परामर्श
ऑनलाइन हवन सुविधा - ऑनलाइन संकल्प लेकर नाम व गोत्र के द्वारा भी हवन - पूजन एवं समस्याओं का समाधान किया जाता है ।
माँ बगलामुखी पूजन तंत्रोक्त अनुष्ठान तंत्र मंत्र व्याधि राजनैतिक लाभ ग्रह बाधा गृह क्लेश बाधा निवारण व्यापार वृद्धि रोग निवारण सर्व कार्य सिद्धि के लिए हवन अनुष्ठान किए जाते हैं
आचार्य पंडित श्री जितेंद्र शास्त्री नलखेड़ा स्थित माँ बगलामुखी मंदिर के प्रख्यात विद्वान ज्योतिषाचार्य एवं वैदिक शास्त्र में निपुण है | आचार्य श्री जितेंद्र शास्त्री ने अपनी समस्त शिक्षा दीक्षा द्वारा कई जन कार्यों को सफलतापूर्वक सिद्ध किए हैं |
आचार्य श्री द्वारा सभी तरह की जनसमस्याओं जैसे व्यापार वृद्धि, धन प्राप्ति, संतान सुख, वशीकरण, टोना टोटका, दुश्मन पर विजय, तांत्रिक बाधाएं, ग्रह दोष निवारण, न्यायिक मुकदमों में सफलता आदि के निवारण के लिए विशेष मां बगलामुखी अनुष्ठान एवं पूजन करवाएं जाते हैं |